मां जानकी धाम संगठन के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर राजेश गुरु नानी के नेतृत्व में अलौकिक सत्याग्रह का आयोजन किया गया था। यह सत्याग्रह दूसरे दिन भी जारी था। पहले दिन के सत्याग्रह में 25 लोग अनशन पर बैठे थे। जो दूसरे दिन बढ़कर 45 हो गया है। गुरुवार की रात 8 बजे 45 लोग अनशन पर टेंट के नीचे बैठे थे और अपनी मांगों को पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।