त्योहारों दृष्टिगत SP, GRP झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देश में,GRP थाना प्र0नि0 वीरसिंग ने, पुलिस टीम के साथ शुक्रवार देररात11 बजे मानिकपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म में आने जाने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई,साथ ही उनके सामानों की जांच की गई ,स्वयं टीम नेतृत्व कर रहे प्र0 नि0 GRP थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पनहाई में भी देर रात तक गस्त किया।