चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के दंतार गांव एक अवैध क्लिनिक को सील करने के लिए गई प्रशासन की टीम का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। विरोध के कारण प्रशासन की टीम बिना अवैध क्लिनिक सील किए ही वापस लौट गई। एसडीओ जहूर आलम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम दंतार के एक अवैध निजी क्लीनिक में जब सील करने टीम गुरुवार दोपहर 3 बजे पहुंची। इस दौरान काफी संख्या में ग्रा