बलिया शहर के तुरहा टोली बनकटा मोहल्ले के निवासी मोहन तुरहा ने बुधवार की सुबह साढ़े 10 बजे जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर पूर्वांचल टॉकीज की विवादित जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को तुरंत रोकने की मांग की है। उनका आरोप है कि जिस भूमि पर निर्माण हो रहा है, उस पर न्यायालय ने रोक लगा रखी है, इसके बावजूद अवैध रूप से निर्माण जारी है।