शहडोल रविवार को लगभग 2:00 बजे सांझी रसोई एवं दिशा वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा शाहिद भगत सिंह परिसर में फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया,इस आयोजन में सिकल सेल,एनीमिया,थैलेसीमिया जैसे अनेकों प्रकार के चेकअप किया गया,इस दौरान सांझी रसोई एवं दिशा वेलफेयर सोसाइटी के लोग शहीद भगत सिंह परिसर में मौजूद रहे हैं,जहां फ्री हेल्थ चेकअप किया गया है।