ज़िला के मलिंग नाला समीप NH-5 बीते कई समय से धंस रहा है। जिसे BRO की टीम ने सूखी मिट्टी व पत्थर लगाकर ठीक किया है।और सड़क को ढांक काटकर वाहनों के लिए चौड़ा भी किया है।जिसके बाद मौके पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई है। बुधवार सुबह 7:10 बजे पहाड़ो से हल्के हल्के पत्थर गिरे थे। जिसे BRO की टीम ने सड़क से हटाकर सड़क को बहाल किया है।और वाहनों के लिए सड़क को खोला गया है।