गाज़ियाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरों के सलमानी गैंग का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गिरोह के चार शातिर अपराधियों, चाँद, सूफियान, उवैश और बृजमोहन उर्फ बीएम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात चोरी की कारें, फर्जी नंबर प्लेट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अवैध असलहे बरामद किए हैं। यह आरोपी अब तक दर्जनों वाहनों को चोरी कर चुके हैं।