शहर के चंदनडीह पहाड़पुरी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर धूमधाम से गणेश पूजा मनाया जाएगा।इसकी तैयारी जोर शोर से अंतिम चरण में है।मंगलवार की देर शाम करीब छह बजे गणेश पूजा समिति पहाड़पुरी के संरक्षक संरक्षक राकेश सिंह ने पूजा स्थल में हो रहे तैयारियों।का जायजा लिया।