SDM राकेश कुमार न्योल ने मंगलवार को आबकारी थाना धरियावद का औचक निरक्षण किया। निरक्षण के दौरान आबकारी थाने का मुख्य चैनल गेट बन्द पाया गया। विभाग द्वारा अपने कार्यालय भवन पर कार्यालय का नाम अंकित नहीं किया गया। निरक्षण के दौरान सलीम खान गार्ड उपस्थित पाए।साथ ही वर्ष 2025 कार्यवाही रजिस्टर में सभी आरोपी फरार बताये गये। उक्त बातों को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया।