बारियातु थाना क्षेत्र के भाटचतरा में हाईटेंशन वायर खिंचने वाले मजदूरों के साथ मारपीट करने वाले एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में लातेहार भेज दिया।SDPO बिनोद रवानी ने मंगलवार संध्या 4 बजे थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि SP कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह करवाई कि गई व उग्रवादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया l