पंजाब सीमा से सटे इंदोरा के बाढ़ प्रभाबित धमोता गाँव के लोगों ने सोमवार शाम. करीब चार बजे मिडिया के माध्यम से हिमाचल सरकार से अपील क़ी है कि या तो उनकी बात सुनी जाएं या ड़ फिर उन्हें पंजाब के साथ जोड़ दिया जाए. कहा अगर व्यास दरिया पर धुसी बँधी होती तो उनकी फसलों व जमीन का इतना नुक्सान नहीं होता. बताया उनके जहाँ तो. पशुओं का चारा भी नहीं रहा है.