बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतन्याव गांव का है। जहां की रहने वाली वृद्ध महिला भगिया देवी पत्नी चुन्नीलाल उम्र करीब 60 वर्ष, यह आज गुरुवार को खेतों की तरफ गई हुई थी, काम करने के बाद शाम 5 बजे घर जाते समय रास्ते में पैर में जहरीले सर्प ने काट लिया। जिससे परिजनों के द्वारा सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।