हनुमानगढ़ टाउन स्थित दो जांच लैब एवं एक मेडिकल स्टोर का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण की इस कार्रवाई के दौरान एक जांच लैब पर अनेक अवस्थाएं पाई गई। रजिस्ट्रेशन व अन्य दस्तावेज ना होने के चलते एक संस्थान को मौके पर ही बंद करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एक अन्य जांच लैब एवं एक मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया गया।