बुधवार सुबह 8 बजे जानकारी देकर बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कर्णप्रयाग शाखा ने मंगलवार को थराली आपदा में आपदप्रभावितो को राहत सामग्री वितरित की चेपडो ,राड़ीबगड़ और थराली में आरएसएस ने 100 राहत किट , 200 कंबल और 60 बर्तन सेट आपदा प्रभावितो को वितरित किये। वहीं गुरुरामराय विश्वविद्यालय देहरादून की ओर से भी तहसील प्रशासन को 20 टैंट और 20 राहत किट बांटे।