थाना कम्पिल के गांव बिल्हा निवासी रामप्रकाश पुत्र रामभरोसे जाटव रविवार सुबह लगभग 4 बजे गांव कमलाईपुर गौशाला जा रहा था।तभी गांव के करीब मोड़ पर उसके गोली मार दी। जिससे गौशाला कर्मी रामप्रकाश जाटव घायल हो गया।जिसे परिजनों ने सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया।जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल रामप्रकाश को जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया