भोपालगढ़ के विकास अधिकारी के पद पर IAS मोहन जाखड़ ने किया कार्यभार ग्रहण, किया, SDM श्रद्धा सिंह चौधरी, BDO नरेन्द्र सोऊ, तहसीलदार रामनिवास गोदारा, थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई, ईओ सुनील चौधरी, ABDO ओमप्रकाश जाखड़ ने साफा पहनाकर गुलदस्ता देकर किया स्वागत,मंगलवार शाम 6 बजे मिली जानकारी कि इस दौरान जनप्रतिनिधि व पंचायत प्रतिनिधि व प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद थे ।