उप जिला अस्पताल मांगरोल के बाहर सड़क पर बैठी एक महिला को कार ने टक्कर मार दी इस घटना में महिला घायल हो गई जानकारी के अनुसार भटवाड़ा गांव निवासी महिला फूला बाई उप जिला अस्पताल मांगरोल में उपचार कराने के लिए आई थी इसी दौरान वह सड़क की एक साइड में बैठ गई जहां कार ने उसे टक्कर मार दी महिला को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।