शुक्रवार दोपहर सिराथू तहसील के तहसीलदार कार्यालय के न्यायालय कक्ष में उस वक्त हड़कंप पहुंच गया जब टेबल पर रखा हुआ एक मोबाइल में अचानक आग लग गई।मोबाइल में लगी आग को देखकर अफरा तफरी मच गई।बताया जाता है कि किसी अधिवक्ता का फोन टेबल पर छूट गया था।फोन में किसी टेक्निकल फाल्ट के कारण आग लगी थी।सिराथू तहसील में चर्चा का विषय यह बात बन गई,फोन को बाहर लाकर रखा गया।