फ़तेहपुर जिले के खागा कोतवाली के हाइवे पर महिचा मन्दिर के पास लूट के इरादे से चलती बाइक सवार लुटेरों ने महिला को मारा चाकू। महिला को घायल अवस्था मे नजदीकी हरदो अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल महिला का इलाज चल रहा है। घायल महिला पुरैन गांव निवासी आरती देवी उम्र लगभग 30 वर्ष अपने मां वा भाई के साथ फ़तेहपुर तारीख से आज अपने पति पिंटू से तलाक लेकर आई थी।