आज दिन शनिवार समय करीब 11 बजे बिहार विकास मिशन के द्वारा बिहार में चलाए जा रहे 22 योजनाओं से अब तक वंचित रहे परिवारों को लाभ देने के लिए इमामगंज प्रखंड के आठ पंचायतों में कैंप लगाकर लोगों से आवेदन प्राप्त किय गए। इसके अलावा कैंप में ही ज्यादा से ज्यादा मामला को निष्पादन किया गया है।