थाना खैराबाद क्षेत्र के भवानीपुर ग्राम पंचायत में मासूम बच्चा सड़क पर खेल रहा था तभी भैंस ने हमला कर दिया । भैंस के हमले के चलते मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया परिवार वाले रविवार को लाकर सीतापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया या पर डॉक्टरों का द्वारा उपचार किया जा रहा है। परिवार उन्होंने बताया कि मासूम बच्चा सड़क पर खेला था तभी भैंस ने हमला कर दिया था