एसडीएम बालाघाट गोपाल सोनी तथा सीएसपी वैशाली करहालिया ने 7 सितंबर को शाम नगर के वाद्य यंत्र संग्रहालय पहुंच कर श्री घोड़ेश्वर द्वारा संकलित सभी वाद्य यंत्रों का अवलोकन किया। उन्होंने सभी विलोपित हो रहे वाद्य यंत्रों को बजा कर देखा और श्री घोड़ेश्वर के इस संग्रह की खूब तारीफ की। श्री घोड़ेश्वर के बड़े बेटे प्रमोद घोड़ेश्वर ने सभी वाद्य यंत्रों का परिचय कराया।