गंडई के नजदीकी ग्राम जंगलपुर घाट के प्राथमिक शाला में मध्याह्न भोजन में मेनू का उल्लंघन, छात्रों को नहीं मिली हरी सब्जी और पंचरत्न दाल गुरुवार 18 सितंबर शाम 6 बजे मिली जानकारी अनुसार गंडई के पास स्थित ग्राम पंचायत जंघलपुर घाट के शासकीय प्राथमिक शाला में गुरुवार को मध्याह्न भोजन के मेनू का उल्लंघन पाया गया। मेनू में चावल, पंचरत्न दाल, और हरी सब्जी शामिल थीं