तीर्थ नगरी सोरों में श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के पदाधिकारी अस्थि विसर्जन मुक्ति रथ लेकर पहुंचे। जहां विधि विधान से 2526 लावारिस मृतकों की अस्थियों को एक साथ गंगा में विसर्जित किया गया। कमेटी के सदस्य लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करते हैं। लावारिस मृतकों की आत्मा को शांति मिले इसको लेकर वह तीर्थ नगरी सोरों में मृतकों की अस्थियों को लेकर पहुंचे।