आज सोमवार को 1 बजे भभुआ डीएम कार्यालय बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के लोगों ने डीएम सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपा है। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक रामानंद राम ने बताया कि बिना हड़ताल किए सरकार हमारी मांगों को पूरा कर दिया। नहीं तो अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करना तय था। हम लोग बेहद खुश हैं कि सरकार बिना हड़ताल किए हमलोगों की मांग को पूरा कर दिया है।