भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है किजनहित ही सरकार का प्रथम लक्ष्य है। नागरिकोंके कल्याण के लिए शासन की सभी व्यवस्थाएंलगातार सुदृढ़ की जा रही हैं। उन्होंने कहा किकलेक्टर्स-कमिश्र्स कॉन्फ्रेंस अब नियमित रूप सेआयोजित होगी। आठ वर्ष बाद हुई यह कॉन्फ्रेंसअब हर छह माह में दोबारा होगी, ताकि विकास औरसुशासन के लक्ष्यों की समीक्षा होती रहे।