कर्वी कसहाई के अनुसुइया पुरवा में बीते रविवार की रात्रि 9:30 बजे शराब के नशे में रिश्ते के चाचा अजय ने भतीजे युवक विजय के साथ मारपीट की है। घायल विजय ने आज सोमवार सुबह 11बजे घटना की जानकारी दी है।और बताया कि वह अपने चाचा के घर निमंत्रण में गया था, तभी वहीं पर अजय ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की है। जिसकी तहरीर पीड़ित ने कोतवाली कर्वी में दी है।