राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के 20 हजार 954 शमन योग्य वादों का निस्तारण किया गया। आरोपितों पर 11 लाख 22 हजार 561 रुपये अर्थदंड आरोपित किया गया। वैवाहिक एवं भरण पोषण संबंधी 29 मामलों का निस्तारण परिवार न्यायालय व अपर परिवार न्यायालय द्वारा आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराया गया। उत्तराधिकार के कुल 03 मामले निस्तारित कर 43 लाख 27 हजार 343 रुपये लिए।