जिले में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। धमोतर थाना क्षेत्र की बारावरदा चौकी इलाके में मधुरातालाब के धावड़िया बाँध पर कुछ युवक सेल्फी लेने पहुंच गए। पानी का बहाव तेज होने से हादसे का खतरा मंडराने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी गोपीचंद मीणा पुलिस टीम सहित तुरंत मौके पर पहुंचे, और युवकों को समझाइस कर सुरक्षित बाहर निकाला।