कुल्लू जिला की लगघाटी के बागन गांव के लोगों की मुश्किले थमती हुई नजर नहीं आ रही है। एक और जहां पूरा गांव धंसने की कगार पर है। तो वही गांव के ऊपर की चट्टान भी टूट रही है जो आज शाम को भी अचानक टूट गई और पेड़ों को उखाड़ते हुए गांव की और बढ़ चली थी जिससे ग्रामीणों में जीत पुकार मच गई।