महेश्वर - मंगलवार को भगवान श्री साँवलिया सेठ जी ने प्रथम बार भक्तों के साथ मां नर्मदा के पावन जल में नौका विहार किया । इस मनोहारी दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शन श्रद्धालु नर्मदा तट पर पहुंचे । नौका विहार से पहले शाम 4 बजे से सेठ जी और मां नर्मदा की पूजा अर्चना की गई । नौका विहार के बाद नर्मदा तट से मुख्य मार्गों होते हुए विशाल बाईक रैली ग्राम बे