एक युवक पर फायरिंग करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने ढकदेई मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया है l अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा बरामद हुआ है l अभियुक्तों के नाम पंकज पुत्र विक्रम व मॉनित पुत्र सतीश बताये हैँ l अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया है l