पावर ग्रिड परिसर में एक शावक तेंदुआ की मौत हो गई है। शावक का शव चार से पांच दिन पुराना है, जोकि पूरी तरह नष्ट हो चुका था।मंगलवार सुबह 9 बजे सीसीएफ अशोक कुमार चौहान ने बताया मादा तेंदुआ का मूवमेंट बना हुआ था। जिसके रेस्क्यू की अनुमति मुख्यालय से मांगी गई। सोमवार को तेंदुआ के शावक का शव मिला है। जिसकी उम्र करीब 8-10 माह है। शव चार पांच दिन पुराना है।