गोहर उपमंडल की चच्योट पंचायत के फन्ग्यार में रविवार शाम करीब 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार नंबरदार लुहारू राम के घर पर अचानक आसमानी बिजली गिर गई। हादसे के समय उनका बेटा लकी भारद्वाज घर पर अकेला था और चूल्हे पर मैगी बना रहा था। अचानक हुए जोरदार धमाके से घर की दीवारों में दरारें पड़ गईं, जबकि बिजली की लाइन और मीटर भी जलकर ख़राब हो गए।घटना के तुरंत बाद घायल