सीपरी बाजार थाना प्रभारी को मंत्री बेबी रानी मौर्य के पत्र के बाद पद से हटा दिया गया है। मंत्री ने बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के हवाले से थाना प्रभारी को अमर्यादित आचरण करने वाला बताया था। वहीं, अब सदर विधायक ने बबीना विधायक के थाना प्रभारी पर लगाए गए आरोपों का अपने पत्र में खंडन कर दिया है। सदर विधायक ने भी मंत्री को SHO के समर्थन में पत्र लिख दिया है।