गाजीपुर अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी की ओर से लीला के आठवें दिन सकलेनाबाद में भरत आगमन, मनावन और विदाई की लीला का मंचन किया गया। शोभायात्रा हरिशंकरी से निकलकर मुरली कटरा, पावर हाउस लाल दरवाजा रोड, झुन्नू लाल चौराहा, आमघाट, ददरी घाट चौक, महुआ बाग होते हुए सकलेनाबाद पहुंची।लीला शुरू होने से पहले कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी मौजूद रहे।