मंगलवार को दोपहर 12:00 मवाना थाने पर तहरीर देते हुए गांव खेड़ी निवासी शौकीन ने बताया कि सोमवार की रात उसके साथ रुपए के लेनदेन को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने घटना के बाद पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है । पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।