शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के भटौरा पंचायत आखतवारा गांव के शांति चौक स्थित एक घर से बीते 30 अगस्त की रात चोरो ने गैस कटर से घर का ताला काटकर घर में रखे हुए बाइक, साईकिल ,गैस चुल्हा,पखा, सिलेंडर, सहित अन्य सामान की चोरी कर लिया था। लोगों ने बताया की जिस दिन घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।उस दिन घर में लोग नहीं थे। परिवार के सभी सदस्य दिल्ली में थे।