नैनीताल जिले में पंचायत चुनाव के दौरान 14 अगस्त को हुए बवाल की जांच मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शुरू हो गई है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को नैनीताल और बेतालघाट मामले की मजिस्ट्रियल जांच सौंपी गई है। बीते 14 अगस्त को नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान हुए अपहरण कांड व बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग मामले की जांच होगी।