उप संचालक कृषि संग्राम सिंह मरावी ने बताया कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत जन जागरूकता रथ 3 जून पाली विकासखंड की ग्राम पंचायत खिचकिड़ी,अमड़ी, ओदरी, करकेली विकासखंड की ग्राम पंचायत अमड़ी, मजमानीकला,, पठारीकला तथा मानपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत पडखुरी, अमरपुर तथा बडछड का भ्रमण करेगा एवं किसानों को खरीफ पूर्व खेती की तैयारी की जानकारी देगा ।