कोटकासिम थाना क्षेत्र के ग्राम भोजराजका में एक जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। स्थानीय निवासी दशरथ ने एसपी को शिकायत देकर कोटकासिम थाने में मामला दर्ज करवाया है। शनिवार शाम 5:00 बजे दशरथ ने बताया कि पड़ोसी हरपाल धर्मेंद्र व उनके परिवार ने उनके खेत की मेड तोड़ दी जब उसने मना किया तो हरपाल धर्मेंद्र बलवंत दीपक मंजू रामा ने उन पर हमला कर दिया।