दरअसल थाना कटरा पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को तस्कर लियाकत और इरशाद को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों तस्कर बरेली जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों को हुलासनगला पुल के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 102 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।