सतना के संग्राम कालोनी में शराब पीने के लिए पैसे ना देने पर पति ने पत्नी बहू एवं बेटे के साथ मारपीट की है जिसकी पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत की है पीड़ित व्यक्ति संग्राम कालोनी निवासी निर्मला केवट,कुंती केवट एवम राजकुमार केवट बताए जा रहे है,पत्नी निर्मला ने बताया कि उसका पति नशे का आदि है जो अक्सर शराब के नशे में घर के लोगो के साथ मार पीट करता है।