भिवानी के PM श्री स्कूल के पास काफी समय तक एंबुलेंस फंसी रही लेकिन एम्बुलेंस को रास्ता नहीं दिया गया। वहीं एम्बुलेंस की वीडियो लगातार वायरल हो रही। यह घटना भिवानी के सामान्य अस्पताल के नजदीक PM श्री स्कूल के पास का है जहां स्कूल की छुट्टी होने पर एम्बुलेंस में एक गर्भवती महिला फंसी रही लेकिन ई-रिक्शा और ऑटो चालकों ने एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया।