कुकड़ेश्वर नगर में सोमवार को सूर्यवंशी क्षत्रिय कुशवाह समाज द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी अपने आराध्य भगवान लव कुश की जयंती बड़ी उमंग के साथ मनाई समाज के मंदिर लालबाई फुलबाई मंदिर से अलग अलग- वेशभूषा के साथ विशाल चल समारोह निकाला गया ,जिसमें भगवान लव कुश की झांकी में लवकुश बने बालक आकर्षण का केंद्र रहे।इस आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।