खैरागढ़ के गाँव रुधउ में टैक्टर से गिरकर किसान की मौत हो गई। मंगलवार दस बजे मृतक किसान के परिजनों ने बताया कि सोमवार देर शाम को बसई खैरागढ़ निवासी किसान भोलू 45 वर्षीय गाँव रू ध उ के पास टैक्टर से अचानक गिर गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया परिजनों की ओर से तहरीर न आई है।