कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर बांसकोट चौकी प्रभारी नरेश साहू के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत मारंगपूरी ठेंगापारा में उड़ीसा राज्य से अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहे एक आरोपी दशरथ वट्टी पिता भादूराम वट्टी निवासी कुंदई को 4 लीटर से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।