शिकारगंज में बैठक भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के नेताओ ने विरोध जताया। उन्होंने कहा की कुछ लोग भोका बंधी में पट्टे का हवाला देकर मछली मरते है उनको रोका जाये व पट्टा होने ना होने की स्थित में नाव व मड़ई हठाई जाये। तो वही आज रविवार दोपहर 01 बजे भोका बंधी में मछली मारने वाले लोगों द्वारा कागज होने के साथ मामला न्यायालय में बिचाराधीन होने की बात कही।