डिएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में राजस्व महाअभियान को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई। बैठक में भूमि रिकॉर्ड को अद्यतन करने, खाता-खेसरा व रकबा सुधारने तथा उत्तराधिकार और बंटवारा नामांतरण से जुड़े आवेदनों को कैंप मोड में शीघ्र निष्पादित करने पर बल दिया गया। निर्देश दिया गया कि द्वी-सदस्यीय दल घर-घर पहुंचकर आवेदन एवं पंपलेट वितरित करें।