बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट मिल्कीपुर सम्पर्क मार्ग पर PMT डिग्री कॉलेज के पास DCM ट्रक की टक्कर से दो छात्र घायल हो गये। जिसमें एक की मौत हो गई है। कोतवाली क्षेत्र के एक विद्यालय से अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने साथ में जा रहे दो छात्रों को DCM वाहन ने टक्कर मार दिया, जिसमें एक ही इलाज के दौरान लारेब की मौत हो गई, तो वही छात्र उबैद का इलाज चल रहा है।